चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लोक सेवा आयोग से भविष्य में चयनित होकर आने वाले चिकित्सकों की तैनाती अब महानिदेशालय स्तर से की जाएगी। चिकित्सक महानिदेशालय में अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करेंगे और यहीं से इनकी पोस्टिंग चिकित्सा इकाईयों पर की जाएगी। अभी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने विवेक से नये चिकित्सकों की तैनाती चिकित्सा इकाइयों में करते रहे हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती समय से होगी और पूरी पारदर्शिता भी बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नये चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अधीन कार्यभार ग्रहण करते थे और वे चिकित्सकों को अस्पतालों एव स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात करते थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग में सेवा निवृत्ति विशेषज्ञ डॉक्टरों की पुनर्नियुक्ति मेरिट के आधार पर की जाएगी। साथ ही इनके चयन के लिए ऑन-लाइन प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: