कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के सात नाबालिग समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कटघोरा के मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 16 लोगों के खिलाफ कटघोरा थाना की पुलिस ने जानकारी छुपाने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि इनमें सात नाबालिग भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि इनके खिलाफ जानकारी छुपाने, भ्रामक जानकारी देने तथा दूसरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप है।

मीणा ने बताया कि ये सभी महाराष्ट्र के कामठी क्षेत्र के रहने वाले हैं । अधिकारी ने बताया कि मार्च महीने में तबलीगी जमात के चार लोग कटघोरा पहुंचे थे और इनमे से एक व्यक्ति निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने के बाद कटघोरा आया था ।

जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तब इनकी जांच कराई गई और इनमें शामिल 16 वर्ष के किशोर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। उसे उपचार के लिए एम्स रायपुर में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कंवर की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने मोहमद अनवर कमाल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भ्रामक जानकारी दी थी और समुदाय को एकत्रित कर नमाज़ कराया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और वे घूम रहे हैं उनके खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज कर रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में ऐसे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *