पेरिस, दुनिया के 87 देशों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 98,123 हो गई और मृतक आंकड़ा 3,385 पर पहुंच गया। आधिकारिक सूत्रों की मदद से एएफपी द्वारा तैयार रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं।

बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के 613 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौत हुई।

हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में कोरोना के 80,552 मामले सामने आए जिनमें से 3,042 लोगों की मौत हो गई।

चीन के बाहर कुल 17,571 मामले सामने आए और 343 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई।

चीन के बाद कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में दक्षिण कोरिया (6,284 मामले, 42 मौत), इटली (3,858 मामले, 148 मौत), ईरान (3,513 मामले, 107 मौत) तथा फ्रांस (423 मामले, सात मौत) हैं।

बृहस्पतिवार तक फलस्तीन और भूटान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले सामने आ चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: