बरेली (उप्र), थाना बारादरी की चौकी काकर टोला में तैनात उपनिरीक्षक योगेश कुमार गौतम को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली इकाई की टीम ने कथित रूप से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने गुरूवार को बताया कि थाना बारादरी में मोबीन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे के विवेचक काकर टोला चौकी में तैनात उपनिरीक्षक योगेश कुमार गौतम हैं।
मल्होत्रा के अनुसार उपनिरीक्षक गौतम ने खान और उनके भाई शाहरुख आदि के मुकदमे से धारा 354 हटाने के लिए 10 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत खान ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली से की थी।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने गुरूवार दोपहर उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
मल्होत्रा ने बताया कि गौतम के खिलाफ बरेली के ही थाना इज्जत नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।