नयी दिल्ली , लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के संयुक्त उद्यम को उत्तर प्रदेश में टीएचडीसी इंडिया की सुपर ताप विद्युत परियोजना में स्टीम जेनरेटर की आपूर्ति और उसे चालू करने का ” बड़ा ” ठेका मिला है। एलएंडटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एलएंडटी – एमएचपीसी बॉयलर्स (एलएमबी), लार्सन एंड टुब्रो और मित्सुबिशी हिताची पावर सिस्टम्स का संयुक्त उद्यम है। वहीं , टीएचडीसी भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त इकाई है।

हालांकि , कंपनी ने ठेके के मूल्य के बारे में नहीं बताया है लेकिन कहा है कि यह “बड़े” ठेके के श्रेणी में आता है। इस तरह का ठेका 2,500 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपये के बीच होता है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया , ” इसमें बुलंदशहर जिले में टीएचडीसी की 2×660 मेगावाट की खुरजा सुपर ताप विद्युत परियोजना के लिए स्टीम जेनरेटर की डिजाइनिंग , इंजीनियरिंग , आपूर्ति और उसे चालू करने का काम शामिल है। “

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: