मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति पर पत्नी को एक साथ तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शिकायत के अनुसार शाहवाज और उसके परिवार के सदस्य दहेज को लेकर महिला को परेशान कर रहे थे। आरोपी शामली जिले के थाना भवन का रहने वाला है और सोमवार को महिला को एक साथ तीन तलाक देने पुरकाजी आया था।
उनकी शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाहवाज, उसकी मां, भाई, बहन और एक रिश्तेदार पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम-2019 और दहेज निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।