हैदराबाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे।

रेड्डी ने कहा, ‘‘….सबूत हैं।’’ अदालत मामले में सुनवाई करेगी और कानून अपना काम करेगा, सरकार कुछ नहीं करेगी।

रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें सहयोग करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि (चिदंबरम के) खिलाफ सबूत हैं कि किसने किससे धन लिया और किस बैंक के माध्यम से लेनदेन किया गया। पूरे रिकार्ड उपलब्ध हैं।

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम को बुधवार रात उनके जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

रेड्डी ने कहा कि पूरा घोटाला उस समय का है जब संप्रग सरकार सत्ता में थी और मौजूदा सरकार का इससे कोई लेनादेना नहीं है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: