भोपाल, मानसून ने मध्यप्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में सोमवार को दस्तक दे दी और अगले 48 घंटों में इसके राज्य के अन्य भागों में पहुंचने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने सोमवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘मानसून मध्यप्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में प्रवेश कर चुका है। इससे मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा एवं खंडवा जिलों में सोमवार को बारिश हुई।’’
उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे में मानसून के प्रदेश के अन्य भागों में पहुंचने की उम्मीद है।
मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कई स्थानों पर वर्षा हुई, जबकि उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों और शेष संभागों में छिटपुट जगहों पर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, आगर मालवा, इंदौर, धार, बड़वानी एवं उज्जैन जिलों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने नीमच, शाजापुर, देवास, मंदसौर, खंडवा, खरगौन एवं बुरहानपुर जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया है।