लखनऊ, लोकसभा चुनाव से पहले जद—एस के नेता दानिश अली शनिवार को बसपा में शामिल हो गये।
जद—एस के महासचिव रहे अली पार्टी छोडने के बाद बसपा में शामिल हुए। इस दौरान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद थे।
अली ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि वह उत्तर प्रदेश में हापुड के रहने वाले हैं लेकिन यहां जद—एस को जमा नहीं सके। अब वह प्रदेश में काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जद—एस का उत्तर प्रदेश में बड़ा सांगठनिक ढांचा नहीं है।
इस बीच, बसपा सूत्रों ने बताया कि अली को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है।