शाहजहांपुर (उ.प्र.), शाहजहांपुर जिले के एक स्कूल में बृहस्पतिवार को मीजिल्स-रूबेला का टीका लगाये जाने के बाद करीब 30 बच्चों की तबीयत खराब हो गयी।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. पी. रावत ने बताया कि जिले में मीजिल्स-रूबेला वायरस से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान के तहत एक स्कूल में टीके लगाये जाने के बाद बच्चों ने सिर दर्द तथा चक्कर आने की शिकायत की। उसके बाद पीड़ित 30 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रावत ने बताया कि दिव्यांशी नामक छात्रा की हालत ज्यादा खराब है। वहीं, कुछ बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि जिले में गत 26 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक तीन लाख बच्चों को इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं।

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि टीका लगने के बाद बच्चों की तबीयत खराब होने की जांच करायी जा रही है। इसके लिए एक टीम गठित की गयी है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: