लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम (यूपीएसआईसी) को मैनपावर का कार्य करने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी नामित कर रखा है।

उत्तर प्रदेश में मैनपावर को कार्य कर रहे सम्भावित वैन्डरों को प्रतिभाग कराने तथा सभी को समान अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से यूपीएसआईसी में आउटसोर्सिंग एजेन्सियों के इम्पैनेलमेंट हेतु दिनांक 25.10.2018 से 12.11.2018 के मध्य संपर्क किया जा सकता है।

इम्पैनलमेंट की विस्तृत जानकारी प्रबंधक मैनपावर से प्राप्त की जा सकती है।

इम्पैनलमेंट के आवेदन की विज्ञप्ति निगम की वेबसाइट www.upsic.in पर देखी जा सकती है।

5,000 रूपये नकद या बैंक ड्राफ्ट देकर प्रस्ताव का प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है।

यूपीएसआईसी की रजिस्ट्रेशन फीस 29,500 रूपये निर्धारित की गई है।

फार्म के साथ सम्भावित वैन्डरों को धरोहर धनराशि के रूप में 10 लाख रूपये की बैंक ड्राफ्ट/एफडीआर/सीडीआर साथ में देना होगा।

सम्भावित वैन्डरों को इम्पैनलमेंट के समय 50 लाख रूपये की बैंक गारंटी भी देनी होगी।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: