लखनऊ : बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद कारागारों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों ने शासन को सक्रिय कर दिया है। जेल अधिकारियों की कमी से लेकर अन्य सुरक्षा-व्यवस्थाओं पर नजर दौड़ाए जाने के साथ ही उन्हें जल्द पूरा कराए जाने की कवायद है। इस कड़ी में जल्द जेल अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा भी मिलेगा।

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि जेल अधीक्षक के 10 व डिप्टी जेलर के 136 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए लोकसेवा आयोग से संपर्क किया गया है, ताकि जल्द डीपीसी की तारीख तय कराई जा सके। रिक्त पदों के अनुरूप 10 जेलर पदोन्नत होकर जेल अधीक्षक व 136 हेड वार्डर पदोन्नत होकर डिप्टी जेलर हो जाएंगे। इससे जेलों में डिप्टी जेलर की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही 3638 पदों पर बंदी रक्षकों की भर्ती का अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजा गया है।

सुलखान सिंह ने किया लखनऊ जेल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कारागार में सुधार के लिए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपना काम शुरू कर दिया है। सुलखान सिंह की अगुवाई में समिति ने सोमवार को लखनऊ जेल का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा-व्यवस्था को देखा। जेल अधिकारियों से और बेहर सुरक्षा प्रणाली के लिए उनके सुझाव भी लिए। समिति ने यह भी देखने का प्रयास किया कि किन स्तर पर चूक अथवा अनदेखी के चलते महत्वूपर्ण चीजें रिकार्ड में नहीं दर्ज हो पाती हैं। साथ ही सुरक्षा घेरे के लिए जिम्मेदार किन स्तर पर चूक कर सकते हैं। समिति बागपत सहित कई अन्य जेलों का भी निरीक्षण करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *