लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में उच्च शिक्षा विभाग के स्टॉल में कई कंपनियों ने निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की स्थापना के लिए निवेश करने की उत्सुकता दिखाई। सरस्वती हॉल में लगे शिक्षा विभाग के स्टॉल में विभिन्न संस्थानों, विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की ओर से आये हुए लोगों ने भरपूर उत्साह दिखाया।

निजी संस्थाओं की स्थापना से संबंधित प्रश्नों का उत्तर महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ के शिक्षक डॉ रेखा वर्मा, डॉ गुंजन शाही, डॉ प्रमोद उपाध्याय, अभिषेक भारद्वाज ने दिया।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में सामान्य नागरिकों व निवेशकों को उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों की डिजिटल लाइब्रेरी, यूपी एबेकस के बारे में उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा निदेशालय, क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा लखनऊ के अधिकारियों ने जानकारी दी।

समिट के अंतिम दिन स्टॉल में लखनऊ विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, इंट्रीगल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।

One thought on “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में निवेशकों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र दिखाया उत्साह”
  1. I’m tuly enjoting thhe design and layoht of your site.

    It’s a very easy oon thee eeyes whicfh makes iit much moree enjhoyable ffor
    mme to coome hhere andd visit more often. Diid youu hire out a devesloper to create your theme?
    Great work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *