नयी दिल्ली. कांग्रेस ने फिरोज खान को अखिल भारतीय एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया है और उनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय एनएसयूआई का अध्यक्ष चुनने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी बनायी थी। उन्होंने चुने हुए उम्मीदवारों का स्वयं साक्षात्कार लिया। उसके बाद उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी से विचार विमर्श कर जम्मू कश्मीर के फिरोज खान को इस पद के लिए चयनित किया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फिरोज खान की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी इस पद पर नियुक्ति दो वर्ष के लिए तुरंत प्रभाव से हो गयी है।

About The Author

%d bloggers like this: