लखनऊ। समाजसेवी संस्था स्नेहम् सेवा संस्थान के सदस्यों ने सोमवार को कुछ समय पाउल मर्सी होम में बिताया। यहां पर उन महिलाओं और बच्चियों की देखभाल की जाती है जो मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ नहीं है। इनकी देखभाल श्रीमती और श्री पॉल जी अपने बच्चों और सहायकों के सहयोग से पूर्ण समर्पित भाव से करते हैं।
पॉल जी ने बताया कि मर्सी होम से अभी तक 185 महिलाएं और लड़कियों को अपने घर पहुंचाया जा चुका हैं।

स्नेहम सेवा संस्थान द्वारा राशन, मसाले, दवाएं, नाश्ते का सामान, तेल, साबुन, कपड़े, चादरें, परदे आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर स्नेहम् परिवार के उपाध्यक्ष पीयूष दुबे, महासचिव कमलेश चंद्र वर्मा, सदस्या सुदीप्ता सिंह, पारुल शाही, शोना, अनादि भी साथ में उपस्थित रहे। स्नेहम सेवा संस्थान की अध्यक्षा अनीता वर्मा ने सुदीप्ता, पारुल शाही, असद महमूद, संतोष कुमार, मयंक दुर्रानी, रोहित गुप्ता, सुनीता वर्मा, आदित्य चौहान, सुनील सिंह जी का हार्दिक आभार प्रकट किया जिनके योगदान से ये कार्य सुचारू रूप से सफलता पूर्वक संपन्न हो सका। स्नेहम परिवार भविष्य में भी निरंतर इसी तरह से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्त्तव्य का निर्वहन करता रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: