मीरजापुर : जनपद में मौजूद शराब की दुकानें अब सुबह दस बजे से रात दस बजे तक खुलेंगी। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सभी आबकारी अधिकारी को दुकानें खुलने का दुकानदारों को समय बताने के लिए निर्देशित किया गया है। जबकि इसके पहले सुबह दस से रात नौ बजे तक ही दुकानें खोली जाती थीं। हालांकि कंटेनमेंट जोन में अभी भी दुकानें बंद रहेंगी। कहा गया कि जब तक कंटेनमेंट की पाबंदी नहीं हट जाती है, जब तक वहां दुकानें बंद रहेंगी।

जनपद में देशी, शराब व बियर की कुल 305 दुकाने हैं। कोरोना के चलते इन दुकानों को बंद रखा गया था, लेकिन कुछ महीने पहले शासन ने सभी दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया। केवल कंटेनमेंट जोन में आने वाली दुकानों को बंद रखने को कहा है। दुकान खुलने का समय सुबह दस से रात नौ बजे तक था, लेकिन सरकार ने इसे अब रात दस बजे तक खोलने का आदेश जारी कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी नीरज दूबे ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अब सुबह दस से रात दस बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: