जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने सोमवार को उदयपुर के केन्द्रीय वस्तु व सेवाकर व सीमाशुल्क अधीक्षक को एक ट्रांसपोर्टर से 15,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के राजसमंद ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि उदयपुर के केन्द्रीय वस्तु व सेवाकर व सीमाशुल्क अधीक्षक श्याम सुंदर जैन ने परिवादी ट्रांसपोर्टर से यह कथित रिश्वत कर चोरी के मामले में पकड़े गये एक ट्रक को छोडने की एवज में मांगी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी अधीक्षक परिवादी ट्रांसपोर्टर द्वारा जुर्माना राशि जमा करने के बावजूद ट्रक के दस्तावेज वापस नहीं कर रहा था। आरोपी ने परिवादी से मामला सुलझाने के लिये 20,000 रूपये की रिश्वत की मांग की लेकिन बाद में मामला 15,000 रूपये में तय हुआ।

शिकायत की सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने सोमवार को आरोपी को उदयपुर—राजसमंद राजमार्ग पर रिश्वत की राशि लेकर अपने आधिकारिक वाहन से वापस उदयपुर जाते समय पकड़ा।

उन्होंने बताया कि आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है और उसे भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: